सीमेंट मालभाड़ा विवाद के 53 दिन बाद द़ाड़लाघाट के ट्रक मालिक और अदाणी कंपनी के प्रतिनिधियों ने पंचकूला में की वार्ता

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 फरवरी 2023

सरकार की मध्यस्थता को दरकिनार कर सीमेट मालभाड़ा विवाद  के 53 दिन बाद द़ाड़लाघाट के ट्रक मालिक और अदाणी कंपनी के प्रतिनिधियों ने रविवार को पंचकूला में वार्ता की, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। अदाणी कंपनी के अधिकारियों ने सीमेंट ढुलाई का रेट एक अंक में देने का प्रस्ताव रखा, जिससे ट्रक ऑपरेटर उखड़ गए और बैठक बीच में छोड़कर लौट आए। ट्रक ऑपरेटर दो अंकों में मालभाड़ा मांग रहे हैं।

ट्रक मालिकों ने कहा कि सीमेंट प्लांट दो दिन में चालू नहीं किया तो पुराने रेट पर वार्षिक वृद्धि लेंगे। पिछले तीन साल से वृद्धि नहीं हुई है। ट्रक मालिकों का आंदोलन समझौता होने तक जारी रहेगा। बताते हैं कि शनिवार देर रात दाड़लाघाट के ट्रक मालिकों को अदाणी के अधिकारियों ने पंचकूला में वार्ता करने का संदेश दिया था।

दोनों पक्षों के बीच रविवार को दोपहर 12 बजे बैठक आरंभ हुई जो चार घंटे चली, लेकिन दोनों पक्षों में मालभाड़े पर सहमति नहीं बनी। बैठक में दाड़लाघाट और बरमाणा सीमेंट प्लांटों के प्रमुख, पंचकूला और शिमला कार्यालय से भी अदाणी के अधिकारी उपस्थित रहे। ट्रक मालिकों के प्रतिनिधियों में सोलन जिला ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान जयदेव कौंडल, कोषाध्यक्ष काकू बंसल, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा भी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news