सुनिला भाटिया बनी शिक्षा खंड धर्मपुर प्राथमिक शिक्षक खंड धर्मपुर की प्रधान

जयदेव अत्रि-(जाबली)जिला सोलन के शिक्षा खंड धर्मपुर में प्राथमिक शिक्षक खंड धर्मपुर के आम चुनावों के लिए अध्यापकों के दो पैनलों में आम सहमति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में दोनों पैनल के अध्यापक नेताओं की आपसी सहमति न बन पाने के कारण चुनाव करवाने पड़े। चुनाव पर्यवेक्षक गुरमेल सिंह व नरेन्द्र शर्मा ,बलदेव चन्द ने शिक्षक नेताओं के बीच सहमति न बनने के बाद प्रधान पद के लिए मतदान करवाने का निर्णय लिया गया I मतदान के लिए दोनो शिक्षक नेताओं ने सहमति जताई I चुनावी प्रक्रिया से पहले दोनों पैनल के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए I जिसमे एक पैनल सुनिला भाटिया की अगुवाई मे चुनावी मुकाबले मे उतरा I जबकि दूसरा पैनल हेमराज शर्मा की अगुवाई मे चुनाव मैदान मे उतरा I सभी अध्यापकों ने बारी -बारी शान्ति पूर्वक मतदान किया I चुनाव में कुल 234 मत पडे I जिनमे से 133 मतो के साथ सुनिला भाटिया को विजयी घोषित किया गया । जबकि हेमराज को 97 मत ही पडे चार मतों को रद किया गया I जबकि अन्य पांच पदों के लिए सुनिला भाटिया पैनल ने उप प्रधान पद के लिए सुनिल मेहरा,महासचिव पद के लिए पंकज शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र नेगी, महालेखाकार पद के लिए केशव शर्मा व सह सचिव पद के लिए हेमराज शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया I नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई I इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक खंड धर्मपुर के बीपीईओ मनोहर लाल कौशल,प्राथमिक शिक्षक खंड के पूर्व अध्यक्ष जीत सिह मौजूद रहे I

Share the news