
खबरअभीअभी

सुबाथू में ओक हाऊस ने मचाई धूम पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू में साँस्कृतिक कार्यकम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस प्रकार के हाउस शो में बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर व प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है | पाइनग्रोव स्कूल में इस प्रकार के शो हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं । सर्वप्रथम ओक सदन के अभिकरण और प्रांशु ने कार्यक्रम का आगाज सुस्वागत से किया । इसके पश्चात होनहार विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन, तबलावादक को ताल–लय और हारमोनियम की आवाज ने हाल में बैठे हुए श्रोतागण और अध्यापक व अध्यापिकाओं का मन मोह लिया । इस शानदार प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका “समाज को नशा मुक्त बनाना ” प्रस्तुत की गई । हाऊस मास्टर अध्यापक राज लाल शर्मा और अध्यापिका वर्षा लिहान्तु ने अपने सहयोगी स्टाफ की तारीफ की और कहा कि बिना सहयोग के कोई भी कार्य संभव नहीं होता है । लघु नाटिका “समाज को नशा मुक्त बनाना” के पश्चात विद्यार्थियों ने पश्चिमी संगीत में सभी को आश्चर्य चकित कर दिया । एक के बाद एक उभरते नन्हें कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में हाल में बैठे सभी श्रोतागण और अध्यापक वर्ग को गाने पर मजबूर कर दिया । पश्चिमी संगीत के पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नृत्य गान व शिव अराधना पंचाक्षर पर डांस किया गया । अंत में विद्यालय के जीया और नामित अरोड़ा ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और सभी को स्कूल गान गाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू के हेड टीचर पंकज कुमार शर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा और गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह मौजूद थे तथा अध्यापकों में दिगंबर भट्ट, विरेंद चौहान, सिम्मी गुप्ता, वेणी नेगी, वर्षा लेहान्तु, नीरज शर्मा, अनीता शर्मा, राजिन्द्र ठाकुर, जतिंद्र वर्मा, हरजोत कौर, सुनीता कौशल, मनीषा गोयल, मौनू बगर, पकंज वर्मा, तरबिन्द कौर, देवेन्द्रा गुमरा, बबरीक सिंह, गौरव, अजेश राणा, ट्विंकल शर्मा, त्रिदिव, मनोष कुमार, विक्रम कुमार ने मौजूद रहकर बच्चों की होसला अफजाई की ।





