
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
14 मार्च 2024

अभ्यर्थियों की सूची फाइनल कर इसका ब्यौरा एडसिल कंपनी को सौंप दिया गया है। कंपनी अब एक हफ्ते तक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करेगी। आयोग ने परीक्षा 30 मार्च को तय की है। इसके लिए परीक्षा केंद्र फाइनल किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ही परीक्षा केंद्र तय होंगे। प्रक्रिया आयोग पूरा कर रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कहां पर कितने परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





