#सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए अब 5 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन*

See the source image

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी को होगी। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ली जाने वाली आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए पात्र छात्र-छात्राएं अब 5 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर ने कहा कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को वेब पोर्टल एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2023 को 10 और 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Share the news