सोलन : आपदा बचाव जागरूकता के लिए ‘समर्थ-2025’ आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि ‘समर्थ-2025’ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आपदाओं के प्रति जागरूक करना तथा जानो-माल के नुकसान को न्यून कर सुरक्षित, सक्षम और आपदा रोधी हिमाचल का निर्माण करना है। राहुल जैन आज यहां ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस-समर्थ 2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रदेश एवं ज़िलावासियों को आपदा के खतरों से सामधान करने तथा बचाव की दिशा में जागरूक बनाने के लिए प्रथम अक्तूबर, 2025 से 31 अक्तूबर, 2025 तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस-समर्थ 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
राहुल जैन ने कहा कि आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों का निर्माण करना जरूरी है जो आपदा के समय सुरक्षित रहें और नुकसान को न्यून करने में सक्षम हों।
उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के खतरों को पहचानना और इन खतरों के प्रभाव को कम करने के लिए जागरूकता आवश्यक है। समर्थ-2025 इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन किट जिसमें सूखा भोजन, दवाएं, टॉर्च, पीने का पानी इत्यादि आवश्यक वस्तुएं रखें ताकि आपदा की स्थिति में न्यूनतम तैयारी रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1077 व 1070 पर सम्पर्क करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा आपदा के दौरान सहायता उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत स्तर पर 10 से 15 युवा स्वयं सेवकों का कार्य बल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िला में 200 आपदा मित्र तथा 93 युवा आपदा मित्र प्रशिक्षित किए गए हैं।
राहुल जैन ने कहा कि आपदा से सुरक्षित भवन निर्माण के लिए ज़िला में अब तक लगभग 500 मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि ज़िला में आपदा रोधी सुरक्षित भवन निर्माण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में आपदा बचाव एवं जागरूकता विषय पर शीघ्र ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के अनुदेशक लखविंदर ने इस अवसर पर सुरक्षित भवन निर्माण पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रशिक्षु, विभिन्न महिला मण्डल, स्कूली छात्र तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।

Share the news