
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
6 अप्रैल 2023
)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी पुलिस की SIU टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सब्जी मंडी के पास टीननुमा खोखे में चल रही करियाना दुकान से नशा सप्लाई किया जाता है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान पर दबिश देकर तलाशी ली तो 6.690 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र युगल प्रसाद निवासी मौजी तहसील हसनपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि एक युवक को गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया है।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





