सोलन जिला में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया

ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो

 17 जून 2024

 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में खून से सना मिला है। युवक की हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या का मामला सामने आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बरोटीवाला के भटोलीकला में यूपी के बांदा जिले का राजानाती अपने भाई कमलेश के साथ रहता था। बीते दिन जब राजानाती ड्यूटी से कमरे पर लौटा तो उसने अपने भाई कमलेश को नहीं देखा। जिसके बाद उसने कमलेश को ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उसने देखा कि उसका भाई पास के खेत में पड़ा है। जब उसके पास जाकर देखा तो उसका भाई कमलेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों की मदद से उसने बरोटीवाला थाने को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे बरोटीवाला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजानाती ने थाने में सूचना दी गई कि उसके भाई का शव खेत में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा की मृतक कमलेश के मुंह के अंदर एक लकड़ी का डंडा गले तक डाला हुआ है। वहीं, मृतक के सिर और मुंह पर पत्थर से मारने के निशान मिले।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा और एसपी बद्दी इलमा अफरोज भी मौके का जायजा लेने पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए ले गई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share the news