
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अगस्त 2024
सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने गश्त के दौरान जीरो पॉइंट ओछघाट में एक बिल्डिंग में किराए के कमरे में रह रहे जितेश कुमार उर्फ मुन्ना और शुभम के कब्जे से 2800 सिंथेटिक ड्रग्स टैबलेट्स और ₹53,100 की नगदी बरामद की है।
जांच के दौरान दोनों आरोपी नशीली दवाइयां रखने के बारे में कोई भी वैध कागज नहीं दिखा सके हैं जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
उक्त दोनों आरोपियों को आज पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयां सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जाएगा। वहीं सोलन पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल भी की जा रही है।


