
जिला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना परवाणु की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 25 अप्रैल को पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में रवाना थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कामली पुल के समीप एक कार को रोका, जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान कार से 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरसेवक (25) पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी तहसील साहनेवाल, जिला लुधियाना, नरजीत सिंह (34) पुत्र जसवीर सिंह, निवासी तहसील लोहारा, जिला लुधियाना, पंजाब और प्रभजोत सिंह (36) पुत्र रिषपाल सिंह, निवासी तहसील टन्डारी कला, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ-साथ आरोपियों की कार (ह्युंडई ऑरा) को भी कब्जे में ले लिया है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी सोलन और परवाणु क्षेत्र में युवाओं और छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोलन ने जानकारी दी कि नशा मुक्त समाज की स्थापना तथा युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस संबंध में नियमित गश्त और विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच कर रही है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। जिला सोलन पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





