
सोलन : शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 2, पैरागॉन से लेकर नए उपायुक्त कार्यालय तक का इलाका कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। सड़क किनारे जमा कचरे से बदबू फैल रही है और लोग नाक पर रुमाल रखकर गुजरने को मजबूर हैं
लोगों ने नगर निगम प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर सफाई व्यवस्था चरमराने की जिम्मेदारी कौन लेगा — सफाई कर्मचारी या निगम अधिकारी?
अगर स्थिति ऐसी ही रही तो सोलन में डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। लोगों ने इस क्षेत्र से रोजाना कूड़ा उठाने की अपील की है इस मामले में नगर निगम की कमिश्नर एकता कापटा ने कहा की अभी कुछ कर्मचारी छुट्टी पर चल रहे हैं
कुछ दिनों में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से और बेहतरीन हो जाएगी





