
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 अगस्त 2024
नगर निगम सोलन से सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए निरंतर कार्यवाई कर रहा है। नगर निगम द्वारा शहर की सभी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। पहले सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों को सिर्फ दिशा-निर्देश ही दिए जा रहे थे, परंतु अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों का चालान भी किया जा रहा है
नगर निगम सोलन हेल्थ इंस्पेक्टर योगेश गुप्ता ने बताया कि आज से हमारी टीम शहर की प्रत्येक दुकान में जाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे व्यापारियों के चालान कर रही है।अभी तक हमारी टीम ने 40दुकानों का निरीक्षण कर लिया है,और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर 6व्यापारियों के 500से लेकर 10,000 तक के चालान किए गए ।उनका कहना है कि हमारी यह मुहिम समय समय पर चलती रहती है,हमारी टीम ने पहले चेतावनी दी थी जो व्यापारी उसके बाद भी प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है उनके चालान किए जा रहे है ,ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक से जो पर्यावरण को हानि पहुंच रही है उस से बचा जा सके।


