सोलन में बनी वेंडर मार्केट चल रही राम भरोसे

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 सितंबर 2024

सोलन शहर के बाईपास में बनी वेंडर मार्केट राम भरोसे चल रही है क्योंकि ना तो उस वेंडर मार्केट में कोई सुविधा हैं और ना ही कोई काम। यह कहना है वेंडर मार्केट में कार्य कर रहे रेडी फड़ी धारकों का उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें कार्य करने के लिए वेंडर मार्केट तो दी लेकिन वहां पर ना तो कोई सुविधा हैं और ना ही कोई कार्य। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि यहां पर वेंडर मार्केट का एक बोर्ड लगाया जाए।

साथ ही जो रेडी पड़ी धारक सड़कों के आसपास बैठे हैं उन्हें उठाया जाए ताकि उनके कारोबार में बढ़ोतरी हो सके। उनका कहना है कि लोगो को वेंडर मार्केट के बारे में जानकारी न होने के चलते यहां नही आते जिसके चलते उनका सारा सामान खराब हो जाता है और हजारों का नुकसान हो जाता है।

Share the news