सोलन में विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जागरूकता दिवस मनाया गया


सोलन, 7 सितम्बर 2025 –
खबर अभी अभी (अनुराग अवस्थी)
इंटीग्रेटेड मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रिहेबिलिटेशन सेंटर, सोलन में विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जागरूकता दिवस हर्षोल्लास और संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों को सहयोग देना तथा समावेशिता का संदेश फैलाना था।

कार्यक्रम में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की असोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीनू सुथार ने ऑनलाइन सत्र के माध्यम से बीमारी के लक्षण, उपचार और प्रबंधन पर जानकारी साझा की। वहीं मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित वारियर्स ने नृत्य व समूह गान प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। विशेष रैम्प वॉक में वारियर्स और उनकी माताओं ने भाग लेकर सामाजिक सहयोग और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।

जागरूकता वार्ता में संजना गोयल और फिजियोथेरेपिस्ट सुनीता ने शिक्षा, सहयोग और मानसिक मजबूती के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में IAMD के महासचिव विपुल ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद किया।

इस आयोजन ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित परिवारों को एक साझा मंच दिया, जहाँ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सहयोग की भावना को मजबूत किया।
Share the news