सोलन: सनातन धर्म मंदिर में विहिप का अभ्यास वर्ग, समाज को जागरूक व संगठित रहने पर जोर

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
26,नवंबर,25
सोलन के सनातन धर्म मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने की, जबकि जिला मंत्री मनीष कुमार समेत विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अभ्यास वर्ग में संगठन की कार्य पद्धति, सामाजिक जिम्मेदारी, सेवा कार्य और समाज में जागरूकता फैलाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि बदलते समय में समाज के सामने कई चुनौतियाँ खड़ी हो रही हैं—जैसे युवाओं का भटकाव, ऑनलाइन अपराध, सांस्कृतिक भ्रम फैलाना, धर्मांतरण से जुड़े मामले आदि।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की धर्म परिवर्तन, शोषण या धोखे के मामले सामने आते हैं,
तो समाज को कानून के दायरे में रहकर जागरूक रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि हिंदू समाज संगठित रहे, जागरूक रहे और अपने अधिकारों-कर्तव्यों को समझे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति,परिवारिक मूल्य,सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान
के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
विहिप के अनुसार ऐसे अभ्यास वर्ग का मुख्य उद्देश्य—
समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाना, समरस्ता, संगठन को मजबूत करना और किसी भी प्रकार की सामाजिक चुनौती का कानूनी तरीके से सामना करने की क्षमता विकसित करना है।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने समाज में शांति, एकता और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
Share the news