सोशल मीडिया में कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

22 अप्रैल 2024

भाजपा की मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश कांग्रेस और हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंगना की एक तस्वीर का उपयोग नकारात्मक चरित्र के रूप में किया जा रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है। कंगना रनौत के खिलाफ दोहरे अर्थ वाली भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से प्रदेश कांग्रेस और हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Share the news