#स्क्रब टायफस बना जानलेवा, सोलन जिला में अभी तक 3 लोगो ने गवाई जान।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस कहर बनकर टूट रहा है अभी तक सोलन जिला से 3 लोगो ने अपनी जान गवा दी है। हिमाचल में बरसात शुरू होते ही हर साल स्क्रब टायफस शुरू हो जाता है स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पीसू के काटने से फैलता है जो खेतों झाड़ियां और घास में रहने वाले चूहों में पनपता है जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैला है और स्क्रब टायफस बुखार बन जाता है स्क्रब टायफस एक जीवाणु संक्रमण से होने वाली बीमारी है।

इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि स्क्रब टायफस से सोलन जिला में अभी तक तीन मृत्यु हो चुकी है और 11 लोग इस बीमारी से ग्रसित है वहीं कुछ लोग ठीक भी हुए हैं जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्क्रब टायफस फैलता है और यह स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सु के काटने से फैलता है यह जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैला है और स्क्रब टायफस बुखार बन जाता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news