स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शामिल ने लोगो से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एहतियात बरतने की अपील की

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 मार्च 2023

शुक्रवार को सोलन के पुराने विश्राम गृह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को निरस्त करने को लेकर विरोध जताया उन्होंने कहा कि भाषण के दौरान ऐसे छोटे-छोटे कथनों को लेकर किसी की सदस्यता को निरस्त करना तर्कसंगत नहीं है और हाल ही में हुई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी विपक्ष नाखुश था भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य लोगों को जोड़ना था जो विपक्ष को रास नहीं आया।

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस समय पूरे देश भर में 15000 से अधिक कोरोना के मामले है वही हिमाचल की अगर बात करें तो लगभग 800 के करीब मामले पॉजिटिव है इसी बात को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शामिल ने जनता से अपील की है कि बीमारी का फैलाव बढ़ने से पहले ही एहतियात बरतें और कहा कि प्रदेश में लगातार इसी तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही कोरोना के प्रति नियमों को सख्त कर दिया जाएगा

साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल के सभी अधिकारियों को पहले से ही बीमारी के प्रति तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा की भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए हाथ साबुन से धोते रहे और अगर कोरोना के मामलों में वृद्धि होती है तो मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। और कार्यक्रमों में मास्क पहनना भी अनिवार्य किया जाएगा। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news