स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रश्ननौत्री प्रतियोगिता में विजेता टीमों को दिए गए पुरस्कार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलन के दुर्गा क्लब में प्रश्ननौत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 10 स्कूलों से बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इसमें प्रथम स्थान जीएसएसएस राम शहर ने हासिल किया और द्वितीय स्थान जीएसएसएस कवारग स्कूल ने हासिल किया जबकि जीएसएसएस बॉयज अर्की स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया वही जीएसएसएस डगशाई ने चौथा स्थान हासिल किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जीएसएसएस राम शहर से वंशिका, रिया और जाह्नवी ने भाग लिया जबकि जीएसएसएस कवारग स्कूल से समीर शर्मा, सुहानी, इशिता ने भाग लिया वही अर्की से पृथ्वी राज, अक्षत गुप्ता मुकुल ठाकुर ने भाग लिया, वही चौथा स्थान हासिल करने वाले स्कूल डगशाई से खुशी, अर्जुन और वंदन ने इस प्रसनोत्री प्रतियोगिता में भाग लिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 

Share the news