हमीरपुर के पेपर लीक मामले में आरोपियों को अपने निवास स्थान ले जाकर करवाई शिनाख्त

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

एसआईटी ने भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी सात आरोपियों को पहले चयन आयोग और उसके बाद इनके अपने निवास स्थान ले जाकर शिनाख्त करवाई और मौके से साक्ष्य जुटाए। एसआईटी जानकारी जुटाना चाह रही है कि आरोपी अभ्यर्थियों, दलालों और आयोग के कर्मचारियों ने पेपर लीक मामले में क्या-क्या माध्यम अपनाए थे। किस तर्ज पर और कितने रुपये में प्रश्नपत्रों की सौदेबाजी हुई।

प्रारंभिक जांच में अधिकतर लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से पाए गए हैं। इस कारण आरोपी पकड़ में आ रहे हैं। एसआईटी ने इसी सप्ताह करीब सात लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट से इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को सातों आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। एसआईटी को इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश करना है। एसआईटी इनकी पुलिस रिमांड बढ़ाने के प्रयास में है। इसी के चलते वीरवार को दिनभर एसआईटी की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आईं। एसआईटी के सदस्य चयन आयोग के अलावा मुख्य आरोपी उमा आजाद, चपरासियों, दलाल और अभ्यर्थियों के घर पर भी गए, जहां से रिकॉर्ड कब्जे में लिया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news