
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के साहनवी गांव निवासी शुभम चौहान भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर पदोन्नत हुए हैं। शुभम चौहान की स्कूल शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से पूरी हुई है। इसके बाद 21 नवंबर 2020 को उन्होंने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। अब दो साल के बाद उन्हें कैप्टन के पद पर पदोन्नति मिली है। शुभम के पिता सुरेश कुमार चौहान वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर खतरियां में कॉमर्स प्रवक्ता हैं, जबकि माता प्रवीण कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंगड़ में टीजीटी शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रही हैं।
वहीं, शुभम का छोटा भाई शशांक चौहान मेडिकल कॉलेज चंबा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। शुभम चौहान की पदोन्नति पर दादा सूबेदार उधम सिंह, दादी कृष्णी देवी, नाना सूबेदार पृथी चंद और नानी कमला देवी समेत परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। शुभम चौहान ने अपने दादा और नाना से प्रेरणा लेकर ही भारतीय सेना में जाने का मन बनाया और परीक्षा उत्तीर्ण कर कामयाबी हासिल की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





