
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मरीज से मारपीट के बाद अब कांगड़ा के टांडा में डॉक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने के आरोप लगे हैं. पूरे मामले की वीडियो भी वायरल हुई है. गौर रहे कि काफी देर तक सीनियर डॉक्टर के ना आने पर मरीज को बाद में पीजीआई रेफर किया गया और रास्ते में मरीज की मौत हो गई. हालांकि, टांडा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोताही से इंकार किया है.
दरअसलल, कांगड़ा के टांडा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में मरीज के इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए इमरजैंसी वार्ड में रविवार रात को खूब हंगामा हुआ था.
वीडियो में मरीज की साथ आए लोग मौके पर सीनियर डॉक्टर के ना होने के आरोप लगाए. यहां पर ट्रेनी डॉक्टर इलाज कर रहे थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. जानकारी के अनुसार, मंडी के जोगिंद्र नगर के मरीज विनोद कुमार को बैजनाथ अस्पताल से टांडा अस्पताल रेफर किया गया था.





