
(रिपोर्ट-महिमा गौत्तम)
हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें सुरेंद्र कुमार सूद को अध्यक्ष तथा बेली राम कुल्लवी को महासचिव का दायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार कार्यकारी अध्यक्ष जोगिंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीत राम, अतिरित महासचिव बाबू राम, महिला उपाध्यक्ष जयवंती, उपाध्यक्ष रमेश, श्याम पाल, ठाकुर देव, रणवीर, चंदू लाल, संगठन सचिव छापे राम, मणिराम, कोषाध्यक्ष डुगलू राम, सह कोषाध्यक्ष परम देव, कार्यालय सचिव मेहर चंद, देवी राम, प्रेस सचिव यशपाल मोदगिल, लेखा परीक्षक मधूवन शर्मा, मुख्य सलाहकार चमन लाल, कृष्ण शर्मा को चुना गया, जबकि कार्यकारिणी में 22 सदस्यों को शामिल किया गया।हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया है। सरकार एक सप्ताह के भीतर कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा करें। यह बात हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने कही।


