
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 अप्रैल 2023
आईटी सेक्टर में तेजी से हुई प्रगति के कारण कई अच्छी चीजें हुई हैं। मीडिया स्वरूप भी इस प्रगति से बहुत बदला है। बात करे तो अखबार, रेडियो और टीवी जैसे पारंपरिक मीडिया भी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर आ गए है।, कुछ नए डिजिटल ओनली मीडिया प्लैटफॉर्म भी उभरे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी कई ऐसे समाचार और विचार आधारित पोर्टल हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं। इनमें से कई का कॉन्टेंट बहुत सारे पारपंरिक मीडिया संस्थानों से भी बेहतर है। मगर इसी मीडिया को गलत ढंग से भी इस्तेमाल किया जा रहा है।जैसे की फेक न्यूज , ब्लैकमेलिंग , और अपने निजी स्वार्थ के लिए।
साथ एक ही घर के लोगो ने बहुत से पोर्टल बना रखे हैं लेकिन एक घर से और ही पोर्टल होना चाहिए .. कई ऐसी सरकारी अधिकारी भी थे जिन्होंने नौकरी के साथ साथ घर के किसी व्यक्ती या रिश्तेदारों के नाम से न्यूज पोर्टल भी बना रखे थे और वे विज्ञापनों का लाभ भी ले रहे दे इसीलिए सरकार की ये अच्छी पहल है
इसी के चलते प्रदेश सरकार ने वेब पोर्टल्स के लिए सरकारी विज्ञापन बंद कर दिए है। इस विषय पर cps सूचना एवम जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश संजय अवस्थी ने कहा की वेब पोर्टलों की जांच पड़ताल चली हुई है और विज्ञापनों के प्रति क्राइटेरिया फिक्स किए गए हैं उसके बाद जल्द ही वेब पोर्टल्स के लिए सरकारी विज्ञापन फिर से शुरू हो जाएंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





