
Himachal (शिमला)हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी ईश्वर देव भंडारी का निधन हो गया है. शिमला में मंगलवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर उन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गय़ा, जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वह मूल रूप से बिलासपुर जिले के मझासु के रहने वाले थे. गौरतलब है कि ईश्वर देव भंडारी धूमल सरकार में डीजीपी थे और फोन टैपिंग कांड की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यहां तक कि वीरभद्र सिंह सरकार ने 2012 में उन्हें हटा दिया था और फिर एक केस भी उन पर दर्ज किया था.
जानकारी के अनुसार, आईडी भंडारी भारतीय पुलिस सेवा (IPS), 1982 बैच के अधिकारी थे और वह पुलिस में विभिन्न उच्च पदों पर रहे, जिनमें अतिरिक्त डीजीपी (CID) और डीजीपी के पद शामिल थे.वे हिमाचल प्रदेश सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (HP SV&ACB) के अतिरिक्त निदेशक जनरल भी रहे हैं.
दरअसल, वर्ष 2012 में वीरभद्र सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया था. क्योंकि उस समय उन पर फोन टैपिंग से संबंधित आरोप लगे थे.





