
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब के 85 रुपये तक दाम बढ़ने के साथ कई ब्रांड के 20 रुपये तक रेट कम भी हुए हैं। नई आबकारी नीति में प्रदेश सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब के दामों का युक्तिकरण कर दिया है। इससे जहां शराब के रेट बहुत अधिक नहीं बढ़े हैं वहीं कुछ ब्रांड के दाम कम भी हुए है। शनिवार से प्रदेश में नए कारोबारियों ने शराब ठेके संभाल लिए हैं। शनिवार को दिन भर ठेकों में शराब की नई सप्लाई को रखने को काम जारी रहा।
नई आबकारी नीति के तहत शराब ठेके से कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार बोतल शराब और 24 बोतल बीयर ले जा सकता है। इन्हें अपनी गाड़ी में भी ग्राहक ले जा सकते हैं। इससे अधिक शराब या बीयर की बोतलें ले जाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी। चार बोतल शराब को ग्राहक अपने घरों में भी बिना लाइसेंस के रख सकते हैं। शराब ठेकों में तय दाम से अधिक कीमत वसूले जाने पर ग्राहक कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों को शिकायत भी कर सकते हैं। सभी शराब ठेकों में जल्द ही कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों व निरीक्षकों के फोन नंबर चस्पा कर दिए जाएंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





