हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 जून 2024

हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 और 29 जून को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बुधवार से और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में वीरवार से एक जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 28 और 29 जून को भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना भी है। इसी दौरान प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के आसार भी हैं।

मंगलवार को हमीरपुर जिले कई इलाकों में बारिश हुई। मैदानी जिलों में धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज है। ऊना में अधिकतम पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.2, सुंदरनगर में 19.3, भुंतर में 18.9, कल्पा में 13.6, धर्मशाला में 22.4, ऊना में 25.8, नाहन में 24.4, केलांग में 9.3, सोलन में 20.2, मनाली में 13.6, कांगड़ा में 24.0, मंडी में 21.2, बिलासपुर में 24.1, हमीरपुर में 23.8, चंबा में 20.5, धौलाकुआं में 25.4, कसौली में 14.1, पांवटा साहिब में 25.0 और देहरा गोपीपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Share the news