हिमाचल प्रदेश में 14 अक्तूबर से मौसम बिगड़ने के आसार,15 व 16 अक्तूबर को कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 अक्तूबर 2023

Himachal Weather update: forecast of rain and snowfall for four days in state

हिमाचल प्रदेश में 14 अक्तूबर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 13 अक्तूबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 14 से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से हिमाचल के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 14 से 18 अक्तूबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

15 से 17 अक्तूबर तक राज्य के अधिकांश भागों में बारिश, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 15 व 16 अक्तूबर को कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।  उधर, गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। वहीं, राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news