
शिमला /कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने विदाई शुरू कर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मानसून बुधवार को चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों से पूरी तरह लौट चुका है। इसके अलावा कुल्लू और शिमला के अधिकांश हिस्सों तथा लाहुल-स्पीति के कुछ इलाकों से भी मानसून हट गया है। अगले दो-तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी हो जाएगी और इसके साथ ही शरद ऋतु का आगाज होगा। वर्तमान में मानसून की वापसी की रेखा रामपुर बुशहर से गुजर रही है और यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश तक फैली हुई है। 20 जून को सामान्य से एक हफ्ता पहले दस्तक देने वाले मानसून ने बारिश के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले।
लगातार हुई मूसलधार बारिश से करीब 15 हजार मकान और दुकानें पूरी तरह तबाह हो गईं । मानसून में 451 लोगों की जान चली गई। अब सेब समेत अन्य फसलों की तुड़ाई आसान होगी और यातायात भी सुचारू रहेगा।
अधिकतम तापमान
ऊना 35.6, भुंतर 34.2, बाजौरा 34.4, बिलासपुर 33.7, सुंदरनगर 33.5, कांगड़ा 32.6, नाहन 29.0, शिमला 26.4, मनाली 26.8, कल्पा 25.9, केलांग 23.9, नारकंडा 22.0, कुफरी 21.9 व कुकुमसेरी 26.4 डिग्री सेलिस्यस





