हिमाचल: वायु सेना के विमान की कांगड़ा हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग, तेज गर्जना से दहशत में आए लोग

चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा दोहराए जाने के बाद मंगलवार को गगल हवाई अड्डे पर वायु सेना के विमान ने नाइट लैंडिंग की। रात के समय वायुसेना के विमान की लैंडिंग और टेकऑफ से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए, क्योंकि यहां विमानों की नाइट लैंडिंग नहीं होती है। रात करीब 9:30 से 11:00 बजे के बाद तक आसमान में विमानों की तेज गर्जना सुनाई देती रही। स्थानीय लोगों के अनुसार, वायु सेना का एक विमान रात 9:32 बजे हवाई अड्डे पर लैंड हुआ और 9:35 बजे टेक ऑफ कर गया।

इसके अतिरिक्त वायु सेना का विमान आसमान में छह से सात चक्कर भी लगाता रहा। सूत्रों के मुताबिक लाइट ऑन और लाइट ऑफ दोनों स्थितियों में विमान की लैंडिंग हुई। सूत्रों ने बताया कि ये दोनों वायु सेना के विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से टेक ऑफ होकर आए थे। पहले एक हेलीकॉप्टर आया। इसके बाद विमान की लैंडिंग हुई। सूत्रों के अनुसार यह पूरी गतिविधि मॉक ड्रिल का ही एक हिस्सा है और सुरक्षा के चलते किया जा रहा अभ्यास है। उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि यह एक मॉक ड्रिल जैसा प्रतीत हो रहा है।

Share the news