
पंचकूला निवासी एक महिला ने विशेष समुदाय के व्यक्ति पर झूठ बोलकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, कोर्ट मैरिज में महिला को व्यक्ति के असली नाम का पता चला। इसके बाद आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गया। महिला सदमे में है और अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस में दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह नालागढ़ में किराये के मकान में रहती है और यहां पर निजी कंपनी में काम करती है। 8 माह पहले उसका परिचय बंटी नाम के गुर्जर से सोशल मीडिया पर हुआ। बंटी ने उसे बताया कि वह दोलावास में रहता है और बाद में उसने शादी का प्रस्ताव भेजा। बंटी व उसके भाई काकू ने अपनी जाति छिपाई और नालागढ़ के रविदास मंदिर 10 अक्तूबर को उसने शादी कर ली। बाद में एसडीएम कार्यालय में कोर्ट मैरिज दर्ज कराने पहुंचे तो पता चला बंटी गुर्जर वास्तव में मुस्ताक है।
विज्ञापन
जब उसने इसका विरोध किया तो वह उसे छोड़ कर चला गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन है। हालत बिगड़ने पर उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में रेफर किया गया। बाद में युवक उसे अस्पताल से छुट्टी दिलाने के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।





