हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं और 12वीं में मिले 24 नए टॉपर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

HPBOSE Toppers List 2023: Himachal School Education Board got 24 new toppers in 10th and 12th

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं और 12वीं कक्षा में 24 नए टॉपर मिले हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के परिणाम के बाद टॉप-10 मेरिट सूची संशोधित कर दी गई है। 10वीं कक्षा की मेरिट में 18 और 12वीं कक्षा में छह नए अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम के बाद बोर्ड की ओर से मई में घोषित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में भी संशोधन किया गया है।

संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार 10वीं कक्षा में टॉप-10 में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 97 पहुंच गई है। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 79 थी। 10वीं कक्षा में 18 नए अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। इनमें पांच लड़के और 13 लड़कियां शामिल हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर जमा दो कक्षा की ओवरऑल मेरिट लिस्ट में भी संशोधन हुआ है। मई में जारी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 49 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई थी। अब छह अभ्यर्थियों के टॉप-10 में जगह बनाने के साथ ही यह संख्या 55 हो गई है। तीन लड़के और तीन लड़कियों ने संशोधित मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news