
खबर अभी अभी सोलन
04 अक्टूबर,25
सोलन के कोटलानाला डाकघर में इन दिनों कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है। डाकघर का सर्वर कई दिनों से डाउन होने के कारण न तो स्पीड पोस्ट हो रही है, न ही किसी अन्य सेवा का संचालन संभव है। इससे आम जनता के साथ-साथ छात्रों और नौकरी के इच्छुक युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि डाकघर में सुबह से शाम तक लंबी कतारें लगी रहती हैं, लेकिन सिस्टम बंद होने के चलते कोई काम नहीं हो पा रहा। जिन छात्रों को अपने एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र या दस्तावेज़ स्पीड पोस्ट करने हैं, वे लगातार डाकघर के चक्कर काट रहे हैं।
स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि अभी मैं लगभग 20 स्पीड पोस्ट कराने गया था डाकघर कर्मचारियों ने कहा परसो आना हमारा सर्वर डाउन है कोई जरूरी डॉक्यूमेंट जाने थे लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सवाल किया है कि आखिर तकनीकी खराबी कब दूर होगी और आम जनता को राहत कब मिलेगी? फिलहाल लोगों में विभाग के प्रति नाराज़गी साफ़ देखने को मिल रही है।





