अंग्रेजों के जमाने में बने बाल स्कूल को नहीं मिल पाया हेरिटेज का दर्जा, अब बुल्डोजर से गिराने की तैयारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में अंग्रेजों के जमाने में वर्ष 1928 में बने बाल स्कूल को हेरिटेज का दर्जा तो नहीं मिल पाया पर अब असुरक्षित हो चुके भवन को बुल्डोजर से गिराने की तैयारी है। इस ऐतिहासिक भवन के रखरखाव पर न केवल शिक्षा विभाग ने गंभीरता दिखाई बल्कि नेता भी खामोश रहे। काष्ठकुणी शैली में बने स्कूल भवन की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आठ बड़े कमरों को असुरक्षित घोषित कर इसे गिराने की तैयारी शुरू कर दी है।

करीब एक सदी पुराने स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर कई विद्यार्थी राजनीति के उच्च पदों पर पहुंचे पर इन्होंने भी स्कूल को बचाने के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल और दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा इसी स्कूल में पढ़े हैं। स्कूल की ऐतिहासिक धरोहर को हेरिटेज का दर्जा दिलाना तो दूर इसकी मरम्मत के लिए बजट तक का प्रावधान नहीं हो सका। स्कूल में जहां किसी समय 1200 से 1500 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे, वहां अब यह 600 के करीब है। 1928 में काष्ठकुणी शैली के भवन में प्राथमिक कक्षाएं शुरू होने के बाद 1935 में स्कूल को माध्यमिक, 1949 में उच्च और साल 1986 में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिला। छत गिरने और दीवारों से प्लास्टर उखड़ने के बाद स्कूल की हालत खस्ताहाल हो गई और इसे अब गिराने का पत्राचार आखिरी चरण में पहुंच चुका है। स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष ने बताया कि अंग्रेजों के समय से बने स्कूल भवन में कक्षाएं लगना बंद हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news