अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी की पहली सांस्कृतिक संध्या रही मशहूर कव्वाली सूफी गायक साबरी ब्रदर्स के नाम

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

20 फरवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी की पहली सांस्कृतिक संध्या मशहूर कव्वाली सूफी गायक साबरी ब्रदर्स के नाम रही। प्रदेशभर से आए लोक कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।  कांगड़ा के गायक कुमार साहिल ने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने जे तैंनू धूप लगया वे, ता मैं छांव बन जांवा, तारे गिन गिन याद च तेरी, ले जाएं जाने कहां ये हवाएं, हाये नी हाए नखरा तेरा नी, जिने मेरा दिल लुटया, जबकि बिलासपुर की गायिका राखी गौतम ने फिल्मी गीत बाहों में चले आओ, लड़का आंख मारे, सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई, इश्क दी गली बिच नो एंट्री, मैं करदी रब्ब रब्ब, कजरा मोहब्बत वाला, बाटा जांदे सीटी मारदे और मेरी जोबणु नड़ाने आदि गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया।

पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उनके साथ कई अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत रूप से आगाज किया। इससे पहले लोक कलाकारों ने ढोल नगाड़ाें और सूरजमणी की ओर से शहनाई की मंगल ध्वनि से कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद गुरुकुल अकादमी से मोहित ने बीट बॉक्सिंग से अपनी कला का परिचय दिया।
संगीतकार दीपक मट्टी ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, इंद्रजीत सिंह ने भजन शिव समा रहे है मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं और अखियां मिलांवागा पंजाबी गीत से समां बांधा। प्रभजोत चंबा, सैंड आर्ट संस्था के रजत ने नृत्य की प्रस्तुति दी

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

Share the news