
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 सितंबर 2023
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर स्वास्थ्य विभाग सोलन एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति सोलन युवा सप्ताह का आयोजन कर रही है जिसमें रेड रिबन क्लब से जुड़े बच्चे और जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी सोलन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक कर रही है उसी दिशा में आज भी दुर्गा क्लब सोलन में 4 कॉलेज से आए बच्चों ने एचआईवी एड्स के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई। जिसमें बहरा यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कंडाघाट की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम में रेड रिबान क्लब से जुड़े सभी बच्चे जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय , डॉ सविता ,शशि, कृतिका,चमन स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित रहे बातचीत के दौरान डॉक्टर अजय ने बताया कि एचआईवी एक यौन संचारित रोग (एसटीआई) है। यह दूषित रक्त, संक्रमित इंजेक्शन, या सुइयों को साझा करने के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। यह गर्भावस्था, प्रसव या नर्सिंग के माध्यम से मां से बच्चे में फैल सकता है। उपचार के बिना, एचआईवी को एड्स विकसित करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने में वर्षों लग सकते हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





