अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर नागरिक एकजुटता मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 अक्तूबर 2023

शिमला में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित नागरिक एकजुटता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता आपदा से बेहतर ढंग से निपटने के लिए आवश्यक है इससे हमें चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है।
प्रदेश के लोगों ने राज्य में आई आपदा का डटकर मुकाबला किया है तथा मुश्किल वक्त में एकजुटता का परिचय दिया जो हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का प्रतीक है। हमे आपसी एकजुटता को कायम रखना होगा इससे हम भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निडरता से निपट सकेंगे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news