अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में देवी देवताओं के अस्थायी शिविरों में आग लगने से मची अफरा तफरी

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

29 अक्तूबर 2023

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में ढालपुर के दशहरा मैदान में देवी देवताओं के अस्थायी शिविरों में आग लगने से अफरा तफरी मच है। आग की घटना में कई देवताओं के टेंट जल गए। इससे कई दुकानें भी आग की भेंट चढ़ गई। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। मगर देवलुओं ने देवताओं को बाहर सुरक्षित निकाल दिया था।

आग की इस घटना में एक गाड़ी के भी जलने की सूचना है। आग की घटना में 8 देवताओं के 15 टेंट और पांच दुकानें जल गई हैं। एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोग भी झुलस गए हैं। आग में देवी देवताओं के वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए हैं। बता दें कि इस आगजनी की घटना में करीब25 लाख का नुकसान हुआ है।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

Share the news