अंबुजा कंपनी में ट्रकों की जांच करने गए आरटीओ को करना पड़ा ट्रक चालकों के विरोध का सामना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

12 जनवरी 2023

 

पंजेहरा  अंबुजा कंपनी में ट्रकों की जांच करने गए आरटीओ को ट्रक चालकों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस पर आरटीओ बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए। आरटीओ प्रकाश चंद को सूचना को मिली कि अंबुजा सीमेंट कंपनी में ट्रकों में ओवर लोड सीमेंट की ढुलाई हो रही है। सूचना मिलते ही आरटीओ अपनी टीम के साथ अंबुजा सीमेंट कंपनी गए।

जैसे ही आरटीओं की गाड़ी कंपनी के गेट पर पहुंची तो ट्रक चालकों को इसकी भनक लग गई और और कुछ चालक उनका मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस पर आरटीओ ने इसका विरोध किया इससे पहले की आरटीओ कंपनी के अंदर जाते ट्रक चालकों ने उन्हें गेट पर ही घेर लिया। ट्रक चालकों का आरोप था कि आरटीओ ट्रक चालकों के साथ मनमर्जी कर रहे हैं और बिना कारण उन्हें परेशान करने का कार्य कर रहे हैं  आरटीओ प्रकाश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिलती थी कि अंबुजा सीमेंट कंपनी में ओवर लोड सीमेंट गाड़ियों में भरा जा रहा है।
वह पंजाब की एक गाड़ी के पेपर ही चेक पाए थे। इस पर अन्य ट्रक चालक इकट्ठे हो गए और वीडियो बनाने लगे। कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने भी उन्हें कंपनी में अंदर नहीं जाने दिया।  उन्होंने बताया कि ओवर लोड ट्रकों में सामान लेकर जाना नियम के खिलाफ और वह ऐसे ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news