अंशुल बेरी ने बरनाला में जिला सत्र न्यायाधीश का पदभार संभाला

“बरनाला की नवनियुक्त जिला सत्र न्यायाधीश अंशुल बेरी का छायाचित्र”


खबर अभी अभी (जतिंदर देवगन)
बरनाला, 23 अक्टूबर:
अंशुल बेरी ने आज बरनाला में जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाल लिया है। वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.बी.एस. तेजी के स्थान पर नियुक्त हुई हैं, जिनका तबादला अन्य स्थान पर किया गया है।

बरनाला में पदभार ग्रहण करने से पहले अंशुल बेरी बठिंडा की फैमिली कोर्ट में बतौर प्रिंसिपल जज सेवाएं दे रही थीं। वे बठिंडा से प्रमोशन पर बरनाला आई हैं, जहां यह उनकी पहली नियुक्ति जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में है।

बरनाला पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन बरनाला की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में बार एसोसिएशन के प्रधान पंकज बंसल, वाइस प्रेजिडेंट तलविंदर मसौन, खजांची हरदेश रहल, सीनियर एडवोकेट हरिंदर सिंह राणू, राहुल गुप्ता, जगजीत सिंह ढिल्लों, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र बहादुरपुरिया, रघविंदर सिद्धू, अभय जिंदल, शिवदर्शन कुमार, प्रमोद पब्बी, यादविंदर गोयल, मनीष कुमार, दीपक जिंदल, कलवंत राय गोयल और विवांशू गोयल सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।
Share the news