अक्षय तृतीया के अवसर पर वर्मा ज्वैलर सोलन अपने ग्राहकों के लिए लाया है नया ऑफर।


#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 मई 2024

त्योहारी सीजन में वर्मा ज्वैलर्स तरह तरह की स्कीम्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आते रहते है जिससे ग्राहकों को बेहतर दाम पर ज्वेलरी मिल सके। वही वर्मा ज्वैलर इस बार भी माताओ और बहनों के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर नया ऑफर लाया है

“वर्मा ज्वेलर्स के महाप्रबंधक विक्रम ठाकुर सोलन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए “

जिसके तहत वर्मा ज्वैलर सोने से बने हार पर 4100 की छूट दे रहा है आपको बता दें कि इस वक्त जो सोने का बाजार चल रहा है वह 69000 के आसपास है लेकिन वर्मा ज्वैलर्स अक्षय तृतीया के अवसर पर आपको 65000 रुपए तोला के हिसाब से ज्वेलरी उपलब्ध करवा रहा है जिसके चलते कोई भी ग्राहक आकर इस ऑफर का फायदा उठा सकता है और कम कीमत पर सोना अपने घर ले जा सकते है।

Share the news