अखबार बेचकर और शिमला विवि की कैंटीन में काम करने वाले विपिन ने सहायक आचार्य की परीक्षा की पास

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अप्रैल 2023

कारपेंटर पिता और भाइयों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह तहसील की ग्राम पंचायत कल्हेल के गांव कैला निवासी विपिन कुमार ने मंजिल हासिल कर ली। शुरूआती दिनों में चंबा में अखबार बेचकर और शिमला विवि की कैंटीन में काम करने वाले विपिन ने हाल ही में पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से करवाई गई सहायक आचार्य की परीक्षा पास की है।

उनकी इस सफलता ने पूरे प्रदेश में चंबा के पिछड़े जिला चुराह के कैला गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। कल्हेल विद्यालय में उनकी शुरुआती शिक्षा हुई। उन्होंने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मेहनत कर आगे बढ़ने का निर्णय लिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news