

मंडी: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार विश्वविद्यालय मंडी इकाई के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में संगोष्ठी एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भंवर भारद्वाज मुख्य अतिथि व विशाल ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान भंवर भारद्वाज ने अपने वक्तव्य के दौरान बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही राष्ट्र हित व छात्र हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निरंतर 76 वर्षों के प्रयासों के दौरान आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना 77 वां स्थापना दिवस मना रही है। विद्यार्थी परिषद की यात्रा में हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने जीवन की आहुति का दान इस संगठन को सींचने के लिए दिया। उन्होंने कहा अ भा वि प के कार्यकर्ता निरंतर रूप से देश समाज के हित के लिए कार्य कर रहे ।
विशिष्ट अतिथि विशाल ठाकुर में विद्यार्थी परिषद के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 60 लाख के करीब पूरे देश भर में छात्र-छात्राओं को अपना सदस्य बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिस तरह से पूरे हिमाचल प्रदेश के अंदर त्रासदी का माहौल देखा उसी के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार 7 दिनों से मंडी जिला के सराज क्षेत्र के अंदर दिन रात वहां के लोगों के बीच रहकर सामग्री बांटने का काम कर रहे हैं।
आज सरदार पटेल विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा सरदार पटेल विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई एवं सुरक्षा कर्मचारियों को मेडल देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया और साथ में विश्वविद्यालय परिसर में मिष्ठान वितरण भी किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वर्ष की है यात्रा निश्चित रूप से एक ध्येय यात्रा है।



