
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
22 फरवरी 2023
जिला ऊना में गर्मियों के सीजन में आग लगने की घटनाएं काफी देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार फरवरी माह में ही हुई दो भीषण अग्निकांड की घटनाओं में जहां एक तरफ 4 प्रवासी बच्चे जिंदा जलकर मौत के मुंह में चले गए, वहीं उसके करीब 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी टना में प्रवासी श्रमिकों की 40 झुग्गियां जल जाने के चलते दर्जनों परिवार बेघर हो गए।
इन घटनाओं से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने फायर सीजन में आग की घटनाओं की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत दमकल विभाग और बिजली बोर्ड को इसमें शामिल करते हुए आने वाले खतरे को रोकने के प्रयास करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
डीसी राघव शर्मा का कहना है कि प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों में आग लगने के मुख्यत: दो ही कारण निकल कर सामने आए हैं। इनमें से एक शार्ट सर्किट का होना और दूसरा खाना पकाने के बाद झुग्गियों में आग को खुले में छोड़ देना। गर्मी के मौसम में रात के वक्त चलने वाली हवाएं चिंगारियों को उड़ाकर झुग्गियों तक ले जाती हैं और जिसके बाद भयावह हादसे सामने आते हैं। जबकि दूसरी तरफ निजी भूमि पर प्रवासी श्रमिकों को रखने वाले लोगों ने बिजली के अवैध कनेक्शन लेकर कई प्रकार की मुसीबतों को खड़ा किया है।
ऐसे में दमकल विभाग और बिजली बोर्ड को इसमें शामिल करते हुए एक तरफ प्रवासी श्रमिकों को खाना पकाने के बाद आग को मुकम्मल तरीके से बुझाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिस में दमकल विभाग की टीमें स्लम एरिया में पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों को खुले में छोड़ी गई आग के खतरे से अवगत करवाएंगी। दूसरी तरफ बिजली बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त टीमों का गठन करते हुए स्लम एरिया में चल रहे बिजली के अवैध कनेक्शन को बंद करने का काम करेंगे ताकि आग लगने के खतरे को कम किया जा सके और अनमोल जिंदगियों के साथ-साथ संपत्ति को भी सुरक्षित रखा जा सके।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





