
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
27 दिसंबर 2022
नालागढ़ जन कल्याण समिति ने ग्राम पंचायत नंड के गांव खरपाणा में पिछले सप्ताह हुए अग्निकांड के शिकार रमेश कुमार के परिवार को 10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। 22 दिसंबर को दिन के समय हुए अग्निकांड में रमेश कुमार और उसके दो अन्य भाईयों का सांझा मकान अग्निकांड में जलकर राख हो गया था।
सोमवार को जन कल्याण समिति के प्रधान विशाल परमार ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें 10,000 का चेक रमेश कुमार को दिया। उन्होंने अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ समिति के सदस्य करमचंद, मदन लाल, मनोज कुमार, दयाराम, ग्राम पंचायत रामशहर के उपप्रधान बाबूराम और राजेंद्र कुमार शास्त्री भी उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


