
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
16 अप्रैल 2024
अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी के भर्ती निदेशक डी. एस . सामन्त ने बताया कि परीक्षा केन्द्र का नाम और परीक्षा का समय उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में होगा। उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र पर अच्छी गुणवत्ता का एडमिट कार्ड का पिं्रट लेकर जाना होगा।
इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र पर मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी, दसवीं और बारहवीं की अंकतालिका, एनसीसी प्रमाण-पत्र, सपोर्ट सर्टीफिकेट और रिलेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।
उन्होंने बताया कि डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड वेबसाइट के नीचे लेफ्ट साइड में दिखाई देता है। इस क्लिक करने पर नया विंडो खुलता है उसमें अपना रोल नम्बर और जन्म तारीख भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।





