अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

मंडी, 31 मार्च।
भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने वर्ष 2025-26 में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली मंे मंडी जिला के युवाओं का अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च से शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक जारी रहेगा। उसके बाद पंजीकरण बंद हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि 8वीं और 10वीं पास मंडी जिला के युवा 10 अप्रैल तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल, टेक्निकल ट्रेडमैन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Share the news