अजय देवगन की फिल्म भोेला का ट्रेलर 6 मार्च को होने जा रहा है रिलीज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 मार्च 2023

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘भोला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं। अब इसका जवाब मिल गया है। ‘भोला’ के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय देवगन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की है।

अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फिल्म से उनका लुक दिखाई दे रहा है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘भोला की दीवानगी शुरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा।’

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news