
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
16 अप्रैल 2024

अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के समीप हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव अवरुद्ध हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए सिस्सू व आसपास आए पर्यटकों को आगाह किया है कि नदी के तट पर न जाएं। कभी भी नदी विकराल रूप धारण कर सकती है। नदी का जलस्तर सिस्सू की तरफ कभी भी बढ़ सकता है। पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ताकि कोई भी पर्यटक अनजाने में नदी तट की ओर रुख न करे।





