अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं राफ्टिंग केंद्र पीरदी में दस दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप का भव्य समापन

कुल्लू।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं राफ्टिंग केंद्र, पीरदी (कुल्लू) द्वारा आयोजित NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) का दस दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस कैंप में पंजाब, तेलंगाना, चंडीगढ़ एवं केरल—चार राज्यों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया।

समापन समारोह में उपायुक्त कुल्लू तोरण एस. रवीश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राफ्टिंग केंद्र के प्रभारी गीमनर सिंह ने उपायुक्त महोदया को कुल्लवी टोपी, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत उपायुक्त महोदया ने बाहरी राज्यों से आए छात्र-छात्राओं को बैज एवं कोर्स प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ आए चार महिला प्राध्यापकों को भी कुल्लवी टोपी व बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त कुल्लू ने सभी छात्र प्रतिभागियों, कोर्स आयोजकों, अनुदेशकों एवं पीरदी राफ्टिंग केंद्र के प्रभारी गीमनर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीरदी राफ्टिंग केंद्र निरंतर जल क्रीड़ा एवं वायु क्रीड़ा का प्रशिक्षण देकर हिमाचल प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन भविष्य में भी युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

इस अवसर पर केंद्र प्रभारी गीमनर सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष भर में पीरदी केंद्र में कुल 12 कोर्स आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से जल एवं वायु क्रीड़ा में साढ़े पाँच सौ से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा कुल्लू घाटी के 90 स्थानीय युवाओं को राफ्टिंग गाइड का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया, जो प्रशिक्षण लाइसेंस प्राप्त कर व्यास नदी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि देश के 20 राज्यों से भी प्रतिभागी प्रशिक्षण हेतु पीरदी केंद्र पहुंचे।

गीमनर सिंह ने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा वायु क्रीड़ा के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के 21 पैराग्लाइडिंग पायलटों को प्रशिक्षण दिया गया है। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने कोर्स के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share the news